google-site-verification=_o_Au64jJqjqaIf50-3T4ucxPZGlKh_lJCk7xjhdi6g Panchayati Raj Vibhag Vacancy: 10वीं और 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर भर्ती

Panchayati Raj Vibhag Vacancy: 10वीं और 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर भर्ती

Panchayati Raj Vibhag Vacancy

Panchayati Raj Vibhag Vacancy:दोस्तों पंचायती राज विभाग की बम्पर भर्ती निकली है 15610 पदों पर ये एक सुनहरा मौका है 10वीं 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए इस भर्ती की तरफ से उन अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा जो विभिन्न पदों पर रहने योग्य हों इसमें पंचायत सचिव,अन्केछ्क, पंचायती राज पदाधिकारी, निम्नवर्गीय लिपिक, और अन्य पद शामिल हैं आपको आवेदन प्रक्रिया की सारी जानकारी मिल जाएगी इस पोस्ट में.

ऐसे तो इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन में सारी जानकारी उपलब्ध है लेकिन आप सभी की सुविधा के लिए इस पोस्ट में हमने सारी जानकारी दी है इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए बिहार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यह 10वीं और 12वीं अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है पंचायती राज विभाग की 15610 पदों पर निकली यह भर्ती यहाँ से आवेदन करें.


Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 Education Qualification.
अगर आप 10वीं या 12वीं पास किये हैं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से तो आप सभी इसमें आवेदन क्र सकते हैं और अगर आप के पास स्नातक की भी डिग्री है तो भी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं.


Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 Age Limit.
अगर आप में से किसी की भी आयू अधिकतम 40 वर्ष है तो आप सभी इसमें आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.


Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 Age Limit.
अगर आप में से किसी की भी आयू अधिकतम 40 वर्ष है तो आप सभी इसमें आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी


Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 Post.

पंचायती राज पदाधिकारी – 112 पद

पंचायत सचिव – 3525 पद

अंकेक्षक – 28 पद

निम्नवर्गीय लिपिक – 505 पद

कार्यालय परिचारी – 05 पद

जिला परिषद कनीय अभियंता – 104 पद

जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक – 72 पद

लेखापाल सह आईटी सहायक – 7070 पद

तकनीकी सहायक – 556 पद

कार्यपालक सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर – 03 पद

ग्राम कचहरी सचिव – 1400 पद

 ग्राम कचहरी न्यायमित्र – 2230 पद

Links:

Post a Comment

0 Comments