( Up की योजनाओ / परियोजनाओ से संबन्धित तथ्य )
30 दिसम्बर 2005 को
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना कब शुरू की गयी -
12 अप्रैल 2005 को
स्वाधार योजना किससे संबन्धित है -
संघर्षशील महिलाओ की सहायता करना
दृष्टिबधितों के विद्यालयो को क्या कहा जाता है -
स्पर्श
ग्रीन कार्ड योजना किससे संबन्धित है -
परिवार नियोजन से
up मे अल्प संख्यकों का सबसे अधिक केन्द्रीकरण कहाँ है -
रामपुर मे
केंद्र सरकार की योजनायें कौन - कौन सी है -
मनरेगा , ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना
up मे sc / st अत्याचार अधिनियम कब बना -
1990 मे
आश्रय बीमा योजना [2001] का क्या उद्देश्य है -
बेरोजगारों कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
वन्देमातरम योजना किससे संबन्धित है -
स्वास्थ्य से
up मे गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों का सबसे कम प्रतिशत कहाँ है -
बागपत मे
up मे समेकित बाल विकास परियोजना कब से चल रही है -
1975 से
up मे ब्रेल लिपि प्रेस जो कि दृष्टिबधितों को पुस्तक उपलब्ध कराने से संबन्धित है , कहाँ स्थापित है -
लखनऊ मे
up मे प्रांतीय रक्षक दल [PRD] का गठन कब किया गया -
1947 मे
up मे काम के बदले अनाज योजना और सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का विलय करके कौन सी योजना बनाई गयी -
राष्ट्रीय ग्रानीण रोजगार गारंटी योजना
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है -
लखनऊ मे
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना किससे संबन्धित है -
पेंशन तथा बीमा लाभ से
up मे अन्न पूर्णा योजना कब शुरू की गयी -
1999-2000 मे
up मे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कब से शुरू की गयी है -
25 अक्तूबर 2019 से
up मे मुख्य युवा स्वरोजगार योजना कब से चल रही है -
2017 से
0 Comments