These 8 apps looted in the name of cryptocurrency, Google removed it from Play Store in hindi



इस समय पूरे वर्ल्ड में क्रिप्टोकरेंसी के बारे में खूब सारी बाते हो रही है और इससे बहुत सारे लोग कनेक्ट भी रहते है इसमें इन्वेस्टमेंट के बारे में अधिकतर लोग सोचते रहते है , इसी दौरान यह भी न्यूज़ आई है की गूगल ने अपने प्ले स्टोर से काफी सारे ऐप हटा दिए है जिनमे से 8 फेक और खतरनाक भी थे .

  इस ऐप से हमारे पैसे भी लूटे जाते थे क्योकि ये ऐप हमारे फोंस में मैलेवेयर इनस्टॉल करते रहते थे और जिन ऐप को गूगल ने हटाया है वह इसी से यानि की क्रिप्टोकरेंसी से ही सम्बंधित है .

ये 8 ऐप जिनको गूगल ने अपने प्ले स्टोर हटाया है ये क्रिप्टोकरेंसी क्लाउड माइनिंग ऐप की तरह उपस्थित थे . उनका ये कहना था कि यदि यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी  कमाना चाहते है तो वो क्लाउड माइनिंग ऑपरेशन में अपना पैसा लगा सकते है .

  इसके बारे में सिक्योरिटी फ़र्म ट्रेंड माइक्रो ने ये बताया है कि ये ऐप बहुत ही डेंजरस थे और ये माइनिंग कैपेबिलिटी के लिए पेमेंट करने में धोखा देते थे इसके आलावा ये सुब्स्क्रिप्शन सर्विसेज के लिए पेमेंट करने में और विज्ञापनों को देखने में भी धोखा करते थे 

  हालाकि गूगल ने सिक्योरिटी फ़र्म के निर्देश जरी करते ही इसे तुरंत अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है और अब यूजर्स इस ऐप को को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योकि ये ऐप वह पैर उपलब्ध नहीं है . हम भी आपको यही कहेंगे की अगर आपके फ़ोन में ये ऐप हो तो  आप इसे बिना समय बर्बाद किये तुरंत डिलीट कर दे 

  वो 8 ऐप जिनको गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटाया है , इस प्रकार है - 

 1- Cripto Holic -Bitcoin Cloud Mining 

 2- Daily Bitcoin Rewards - Cloud Based Mining System 

 3- Bitcoin 2021

 4- MineBit Pro - Crypto Cloud Mining and btc miner 

 5- Ethereum - Pool Mining Cloud

 6- Bitcoin- Pool Mining Cloud Wallet

 7- Bitcoin Miner- Cloud Mining

 8- BitFunds- Crypto Cloud Mining

 निर्देश में यह भी कहा गया है कि इन सारे ऐप में दो ऐप ऐसे थे जिनको यूजर्स के द्वारा ख़रीदा जाता था .जो की कुछ इस प्रकार था-

Daily Bitcoin Rewards-Cloud Based Mining System इसी ऐप में सामिल है जिसके लिए  यूजर्स को  डॉलर 12.99 यानि की लगभग  966 रूपये देना पड़ता था . ठीक इसी तरह  Crypto Holic- Bitcoin Cloud Mining को खरीदने के लिए यूजर्स को  डॉलर  5.99  यानि लगभग 455रूपये देना पड़ता था.

Post a Comment

0 Comments