भारत में एक नये गेम के प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है , जिसका नाम है Free Fire Max जिसको खेलने के लिए बहुत सारे लोग उत्साहित हो रहे है और सबसे ज्यादा उत्साहित प्लेयर्स हो रहे है हलाकि Garena ने Free Fire Max के प्री -रजिस्ट्रेशन की सुरुआत भारत में कर दी है. हालाकि ये भी बताया जा रहा है कि Free Fire Max बैटल रॉयल गेम Free Fire का एडवांस वर्जन है
इस गेम में बहुत ही अच्छे ग्राफ़िक्स मिलेंगे इसके अलावा अलग - अलग फीचर्स भी देखने को मिल सकते है इस गेम को प्ले कारने के लिए अगर प्लेयर्स के पास पहले से Free Fire अकाउंट हो तो तो वह इसमें आसानी से साइन इन कर सकता है इससे यूजर्स को ये प्रॉफिट होगा कि वह दोनों वर्जन पर प्रोग्राम को आसानी से मेन्टेन बनाये रख सकता है
Free Fire Max में Garena ने और भी अधिक सूचनाओ से अवगत कराया है की कैसे आप इस गेम का प्री रजिस्ट्रेशन अपने आइफोन पर भी आसानी से कर सकते है ,बस इसके लिए आपको अपने आइफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है. इसके बाद आपको ये करना है की गूगल प्ले स्टोर में या फिर सर्च बार में Garena Free Fire Max लिखना है और सर्च करना है
आपके सर्च करने के बाद सर्च रिजल्ट आ जायेगा जिसमे आपको Garena Free Fire Max को ओपन कर लेना है , इसको ओपन करने के बाद आपको प्री रजिस्टर के बटन को क्लिक कर लेना है आपके क्लिक करते ही यहाँ पे आपको एक पॉपअप दिखेगा .
इसमें जानकारी के लिए ये बताया जायेगा कि गेम के उपलब्ध हो जाने पर आपको इसके बारे में सूचनाये दे दी जाएगी इतना करने के बाद आपको यहाँ पे Got it बटन पर क्लिक कर लेना है .
0 Comments